*जितेन्द्र गौङ की कलम से*
उन्नाव ब्यूरो।मांखी क्षेत्र में संडीला मार्ग पर बन रहे मकान पर रास्ता होने का दावा करते हुए काम बंद करा कर एक पीड़ित ने उपजिलाधिकारी सफीपुर से न्याय की गुहार लगाई ,मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सफीपुर कृपा शंकर यादव रास्ते निर्माण कर रहे लोगो पर मांखी पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जिला कारागार भेज दिया गया है।
माँखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा चकलवंशी में काली शंकर आदि पट्टे दार आवासीय पट्टे की भूमि पर मकान बना रहे थे जिस पर यही के निवासी श्रीपाल पुत्र हनुमान ने रास्ते होने की बात कही और विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगा तो पट्टा धारक उपजिलाधिकारी सफीपुर से न्याय की गुहार लगाई मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी ने जांच पड़ताल की तो रास्ते की जगह अभिलेखों में नहीं थी जिस पर उन्होंने थाना प्रभारी जावेद अख्तर को कार्यवाही का निर्देश दिया इस सम्बंध में एस डी एम सफीपुर कृपा शंकर यादव ने बताया कि पट्टा धारकों के काम में व्यवधान करने के लिए कार्यवाही की गई है।