चन्दौली शहाबगंज क्षेत्र के एकौना गांव के समीप देर रात एक कार को अनियंत्रित होकर नहर में चले जाने से उसमें सवार चार लोगों में से दो लोगों की मौत घटना स्थल पर हो गयी,जबकि दो लोग घायल हो गये।इस सम्बन्ध में सूत्रों ने बताया गया कि मसोई गांव निवासी चन्द्रमौली पाण्ड़ेय 56 वर्ष जो वाराणसी में किसी विभाग में अधिकारी बताये गये है,अपनी मां सूर्यकांती देवी 80वर्ष तथा अपने अन्य परिजनों चन्द्रशेखर पाण्डेय व नन्ही पाण्डेय के साथ अपनी मां को दवा दिला कर वापस अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में एकौना गांव के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में चली गयी,जिससे चन्द्रमौली पाण्डेय व उनकी मां सूर्यकांती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी।सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह सबको बाहर निकाला।बाद में शहाबगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
Check Also
लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश
रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …
कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव
रिपोर्ट : सलिल यादव पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …