*जितेन्द्र गौङ की रिपोर्ट*
उन्नाव ब्यूरो।जनपद में खनन अधिकारियों की मिली भगत से खेल चल रहा है कोर्ट के आदेशों की जिला प्रशासन धज्जियां उड़ा रहा कोर्ट ने लोगों को राहत देने के लिए मिट्टी खनन पर लगी रोक क्या हटाई खनन माफिया सक्रिय हो गए गंगा नदी के किनारे मशीने लगा कर धङल्ले से बालू खनन कर नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक गंगा नदी की बालू लखनऊ मंडी में पहुंचा कर मनमाने मूल्य पर बेचा जा रहा है।
जबकि ग्रामीणों की शिकायत पर खनन अधिकारी पी के सिंह ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को देर रात बिठूर चकलवंशी मार्ग पर परियर गांव के पास ओवर लोड बालू लदे ट्रकों का इंतजार करने लगे पास पहुंचे ही चालक चकलवंशी की ओर भागने लगे टीम ने मांखी थाना क्षेत्र के भुवनेश्वर मंदिर के पास छः ट्रक पकड़ लिया और उन्हें मांखी थाना में सीजर करा दिया जबकि एक दर्जन बालू लदे ट्रक भाग निकले पकङे गये चालकों ने बताया कि कानपुर के बंदी माता घाट पर खनन हो रहा है।
ओवर लोड बालू लदे ट्रक कई थाना पार करते हुए आखिर लखनऊ जनपद पहुंच जाते हैं और उन्हें टोकने वाला कोई नहीं इसलिए क्योंकि जेबों में रकम पहुंच रही है जबकि कोर्ट द्वारा सख्त कार्रवाई की हिदायत दी गई है उसके बाद भी दिखावे के लिए थोड़ी बहुत कार्यवाही कर मामले को ठंढे बस्ते में डाल दिया जाता है।ग्रामीणों ने कहा जब तक बङी कार्यवाही नहीं होगी तब तक इसी तरह खेल चलता रहेगा कोई भी सरकार हो।