विद्युत विभाग की लापरवाही बांस के पोल से की जा रही बिजली सप्लाई

फतेह खान की रिपोर्ट

भेलसर फैज़ाबाद:;– विधुत उपकेंद्र रुदौली के विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से जमीन छू रही केविलों के खतरे से बच्चों का खेलना व लोगों का निकलना मुश्किल सरों से टकरा रही केविलों से हमेशा बना रहता खतरा।

जानकारी के अनुसार रूदौली तहसील व ब्लाक मुखयालय  से सटे भेलसर चौराहा पर गड़े जर्जर व खोखले विधुत पोल से ब्लाक परिसर में बने आवासों व भेलसर चौराहा पर लोगों के बने आवासीय घरों में विधुत विभाग द्दारा लाइट का कनेक्शन देने के लिए मानक को ताक पर रख कर मात्र एक विधुत पोल के सहारे पूरे ब्लाक परिसर के आवासों व  मोहल्ले के दर्जनों लोगों के घरों को विधुत पोल की जगह  बांस का खम्बा गाड़कर उसमें  केविल के तार को  बांधकर मोहल्ले के लोगों को विजली दी जा रही है।जबकि बांस में बंधी सारी केविलें  बांस के खम्बे से जमीन से लगभग तीन चार फीट पर लटक रही हैं जिससे आने जाने वाले लोगों व छोटे छोटे बच्चों का निकलना व खेलना भी खतरे से खाली नहीं है।जबकि मोहम्मद मुकीम,शकील अहमद,कमाल अहमद,मेराज अहमद आदि लोगों ने बताया कि मोहल्ले में दो विधुत पोल लगाने के लिए कई बार  विधुत विभाग के कर्मचारियों से खम्बा लगाने के लिए कहा गया लेकिन विभाग ने इस गम्भीर समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।जबकि एसडीएम कार्यालय एंव आवास सीओ कार्यालय व  विधुत विभाग के अधिकारियों का कर्यायल भी मौजूद होने के बाद भेलसर चौराहा का जब यह हाल है तब गांवों का किया हाल होगा।जब इस सम्बंध जेई विकास पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं थी कि यहां पर  विधुत पोल की आवश्यकता है और केविल पोल की जगह  बांस के पोल का इस्तेमाल किया जा रहा है और केविल लटक रही है शीघ्र ही पोल लगवाकर उसको दुरुस्त कराया जाएगा।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *