कुलदीप यादव की रिपोर्ट
कमालपुर चंन्दौली धानापुर विकास खण्ड के खड़ान गांव में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना में नई पात्रता सूची में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा पैसा लेकर पात्रों को अपात्र बनाया गया जिससे ग्रामीणो में भारी आक्रोश हैं ग्रामीणो ने क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम सिंह के नेतृत्व में पंचायत भवन पर एकत्रीत होकर नारे बाजी की और ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित करने की माँग की और पात्रता सूची की पुन: जाँच मुख्यविकास अधिकारी से कराने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी गांव की खुली बैठकर बनाई गई पात्र लाभार्थियों की सूची को गायब कर नई सूची धन लेकर अपात्र को पात्र बनाकर आवास दिए जाने का काम किया जा रहा है।यह बात उस समय खुली जब गांव आवास के लाभार्थियों का अधिकारी पुनरीक्षण का कार्य कर रहे थे ।सूची को देखकर ग्रामीण दंग हो गए।अपनी समस्या से ग्रामीण काफी उत्तेजित है।ग्रामीण इस समस्या को जिलाधिकारी तक ले जाने पर आमादा है।आवास चयन की सूची का फिर से मूल्यांकन नही हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन।