सर्वेश यादव की रिपोर्ट
वाराणसी -हरहुआ बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुआरी कला गाँव में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया जाता है कि सहायक स्वास्थ्य अधिकारी इलाहाबाद बताकर स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ११ बेरोजगार युवकों से लगभग चौवालीस लाख रूपया ठग लिया इस मामले में इलाहाबाद पुलिस ने आज सुबह ६ बजे हरहुआ बड़ागॉव थानाक्षेत्र के पुआरी कला गांव में दबिश देकर फर्जी सहायक स्वास्थ्य निदेशक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई ।
बताया जाता है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/एस पी सीटी इलाहाबाद के निर्देश पर सिविल लाईन थाना इलाहाबाद में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या २७४/१८ के अंतर्गत धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया इस मुकदमे का मुख्य आरोपी बड़ागॉव थानाक्षेत्र के पुआरी कला गांव निवासी डा० धनंजय सिंह है । मुकदमे में बेरोजगार युवकों ने आरोप लगाया है की मुख्य आरोपी अपने को इलाहाबाद में नियुक्त सहायक निदेशक स्वास्थ्य बताकर हम लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर ४४ लाख रूपया आज से तीन वर्ष पहले ले लिया था और आजतक पैसा वापस नही किया । इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए इलाहाबाद पुलिस आज सुबह बड़ागॉव पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी को पुआरी बाजार से गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरि० प्रवीण कुमार सिंह ,उप निरि० पंकज कुमार भाष्कर ,का० राजसिंह सहित हरहुआ व बड़ागॉव की पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गईं हैं।