राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष यदुवंश के नेतृत्व में 403 विधानसभाओं में नेशन विद नमो वॉलिंटियर कैंप मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बस स्टाप पर लगाकर युवाओं को जोड़ने का कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम के मोहनलालगंज विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमन सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री पुरुषार्थ सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों युवाओं को जोड़ने का काम किया गया।
इस अवसर पर जिला संयोजक धीरेंद्र पांडेय धीरू, विधानसभा संयोजक कार्तिकेय त्रिपाठी, योगेंद्र अवस्थी, भानु मिश्रा, मनीष तिवारी, एडवोकेट वैभव द्विवेदी, चंकी पांडेय, आकाश द्विवेदी, राम जी, आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और नरेन्द्र मोदी को दुबारा प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया।