राघवेंद्र तिवारी की रिपोर्ट :
लखनऊ : जहाँ एक तरफ उ०प्र० सरकार बेटियों को साक्षर बनाने के लिये बेटी बचाओ -बेटी पढाओ जैसे अभियान चलाने के साथ ही राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रही है वही दूसरी ओर मोहनलालगंज में स्थित वीडीएम एकेडमी ने एक प्रथम कक्षा में पढने वाली एक मासूम बच्ची का नाम महज इस लिए काट दिया क्योंकि बच्ची के अभिभावक एकेडमी में होने वाले वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की फीस नही दे सके। पीङित पिता ने मुख्यमंत्री सहित बीएसए व एबीएसए को शिकायती पत्र भेजकर स्कूल प्रबंधतत्र के विरूद्व कङी कार्यवाही की माँग की है।
मोहनलालगंज के शकंरबक्शखेङा निवासी विश्वनाथ ने मुख्यमंत्री सहित बीएसए व एबीएसए को भेजे गये शिकायती पत्र में कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के नाम पर एक हजार रूपये की अवैध वसूली का विरोध करने पर गाँव में ही स्थित वीडीएम एकेडमी स्कूल प्रबंधतत्र ने प्रथम कक्षा में पढने वाली बेटी दिव्यांशी यादव का 4जनवरी2019को स्कूल से नाम काट दिया।जानकारी होने के बाद स्कूल पहुँचा कर प्रधानाचार्य से हाथ जोङकर बेटी का साल ना बर्बाद करने की मिन्नते भी की लेकिन स्कूल प्रशासन ने अभद्रता व धमकी देकर भगा दिया।पीङित अभिभावक ने बताया नाम काटे जाने के बाद से मासूम बेटी डिप्रेशन में है।जिसके चलते वो काफी गुमसुम रहती है।
बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान पर फेर रहे पानी
एक तरफ जहा केन्द्र व राज्य सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाकर बेटियों को स्कूल भेजकर पढाने की मुहिम में जुटी है और राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रही है। वही वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के नाम पर हो रही अवैध वसूली ना देने पर वीडीएम एकेडमी प्रबंधतत्र मासूम बेटी दिव्यांशी का नाम स्कूल से काट कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियानो पर पानी फेरने में जुटे है।
नाम कटा तो घर पर ही बङी बहन ने पढाना शुरू किया
मासूम दिव्यांशी का नाम स्कूल से कटने के बाद वो काफी परेशान थी जिसके बाद प्राइवेट स्कूल में पढने वाली उसकी बङी बहन अंजली ने हर रोज स्कूल जाने से पहले व आने के बाद दिव्याशी को दोबारा नाम लिखने का दिलासा देकर घर पर पढाने में जुटी है।वही मासूम दिव्यांशी भी पुरी तन्मयता से घर पर ही पढाई करने में जुटी हुयी है।
अभिभावक द्वारा अभद्रता करने पर काटा गया नाम
वीडीएम एकेडमी के बृजेश मिश्रा ने बताया वार्षिकोत्सव फीस ना देने पर नाम काटने का आरोप गलत है अभिभावको द्वारा विघायल प्रशासन से अभद्रता करने पर बच्ची दिव्याशी सहित एक अन्य बच्चे का नाम काटा गया है।
वहीँ खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वार्षिकोत्सव फीस ना जमा करने पर बच्ची का नाम स्कूल से कटाने की शिकायत मिली है मामले की जाँच कर दोषी पाये जाने पर स्कूल के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी।