अशोक कुमार जायसवाल की रिपोर्ट
चन्दौली बबुरी क्षेत्र के दिघवट गांव के दलित बस्ती में गली और नाली निर्माण ना होने से घरो का गंदा पानी गली में बहता रहता है ।
नाबदान के पानी के निकासी न होने से गंदा पानी गली में हमेशा भरा रहता है ।जिसके कारण गली में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं ।वही बस्ती में संक्रामक रोग फैलने का भी ग्रामीणों को डर है। आए दिन दलित बस्ती के ग्रामीण पानी भरे गड्ढे में गिरकर चोटिल होते रहते हैं ।गर्मी के दिनों में भी पूरी गली नाबदान के गंदे पानी से भरी रहती है ।बस्ती के निवासी विजयी राम ने बताया कि बरसात के दिनों में स्थिति और भी दयनीय हो जाती है ।
बस्ती के लोगो ने इसकी कई बार लिखित शिकायत अधिकारियों से की ।परन्तु विभागीय अधिकारी और कर्मचारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं है ।इससे दलित बस्ती के ग्रामीणों में आक्रोश है ।
दिघवट गांव के दलित बस्ती के निवाशी शिवपूजन राम ने बताया कि विजय बहादुर मौर्य के घर से विजय मौर्य के घर तक पूरी गली मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त है तथा नाली निर्माण ना होने से नाबदान के पानी से पूरी गली गंदे पानी से भरा पड़ा हुआ है। इस गली से प्रतिदिन दलित बस्ती के लोगों का आवागमन होता रहता है । जिससे कई बार ग्रामीण और छोटे छोटे बच्चे गिर कर घायल होते है।
बस्ती निवासी सितारा देवी ने बताया कि बीते कई साल से दलित बस्ती की यह गली क्षतिग्रस्त है ।तथा गलि में प्रदूषित पानी बहने से वहां काफी दुर्गंध उठता है जिसके कारण लोग नाक पर कपड़े रख कर प्रदूषित पानी में होकर आने जाने को मजबूर हैं। दलित वस्ती वासियों का कहना है कि इस गंदे पानी मे कीड़े ,मकोड़े ,मच्छर मक्खी, वाले तत्व पैदा हो रहे हैं जिससे बस्ती में बीमारियों का पैर पसारने का डर है।दलित बस्ती के लोगो जिला अधिकारी से इस समस्या से जल्द से जल्द निजाद दिलाने की मांग की है ।
प्रदर्सन करने वालो में प्यारे लाल राम,विजयी राम,शिव पूजन,रम भजन,अरबिन्द, भोले राम, खरपत्तू, विकाश पिरु,फूल तारा,सितारा देवी,मलती देवी,अनुराधा देवी,चंदा ,सोनम ,इत्यादि लोग मौजूद रहे ।