विजय कुमार विश्वकर्मा
चन्दौली विकास खण्ड चहनियां के अंतर्गत दीनदासपुर( पंडूपुर) गांव जहां आजादी 70 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से कोषों दूर है । गांव के ही सत्य प्रकाश पांडे का कहना है कि वर्षों बाद गांव में जल निकासी के लिए नाली बनाया जा रहा है । पर यह नाली का निर्माण ऐसा है । की नाली के दोनों तरफ गड्ढा होने के कारण लोगों को पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है वही गांव के अधिकांश मार्गों पर नाली का गन्दा पानी बह रहा है जिससे कि लोगों में काफी रोष है लोगों का कहना है कि बरसात आने के बाद तो गांव में किसी भी रास्ते पर पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है गांव के मुख्य मार्ग से लेकर कहीं भी कोई भी विकास नहीं है यहां तक की इतनी भीषण गर्मी में भी खराब हैंडपंपों का रिबोर तक नहीं करवाया गया। प्रदर्शन करने वाले राकेश चंद्र पांडे लल्लन पांडे दयाशंकर पांडे मनोज पांडे राजकुमार खरवार शंभू नाथ पांडे विष्णु पांडे रामेश्वर पांडे बीडीसी किशोर खरवार रोहित पांडे राधेश्याम पांडे प्रिंस पांडे अखिलेश पांडे जनार्दन पांडे मोहन सोहन इत्यादि लोग मौजूद रहे।