संतोष शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के शोभा छपरा गांव से रविवार की देर रात निमत्रंण से लौट रहे एक युवक की संदिग्ध हालत में शोभाछ्परा पुलिया के नीचे मौत हो गयी। सोमवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को दिये तहरीर में घटना को हत्या बताया है, जबकि पुलिस पुलिया से गिर कर मौत मान रही है।
बैरिया थाना क्षेत्र के मठ धज्जू गिरी निवासी मुन्ना राम (35) रविवार को शोभा छपरा किसी के यहां निमंत्रण में गया था। सोमवार की सुबह उसका शव शोभा छपरा पुलिया के नीचे पाया गया। सूचना पर एडिसनल एसपी/क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार, एसएचओ बैरिया अनिल चन्द तिवारी, दोकटी दिग्विजय सिंह, हल्दी सुनिल कुमार सिह पहुंच गये। मृतक के होठ पर चोट के निशान पाया गया।
मृतक के पिता बीरबल राम मे तहरीर मे बताया है कि मेरे बेटे की किसी ने हत्या की है। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा व्याप्त है।