साजिद अंसारी/अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के जमालपुर के उपजिलाधिकारी चुनार अविनाश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे परिवहन एवं खनन के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को सांय नक्सल प्रभावित क्षेत्र शेरवॉ से ओवर लोड आठ ट्रको को पकडने मे बडी सफलता प्राप्त की है जिससे ट्रक स्वामियों मे हड़कंप मच गया। अदलहाट -चकिया मार्ग पर नंदपुर तिराहे से 8 ओवर लोड ट्रकों को सीज किया इस दौरान सीओ आपरेशन संतोष कुमार, खनन विभाग के अधिकारी एवं चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह रहे इन गाडियो के पास आवश्यक कागजात भी नही रहा ।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर के जमालपुर में उपजिलाधिकारी चुनार अविनाश चंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व मे परिवहन एवं खनन के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार को सांय नक्सल प्रभावित क्षेत्र शेरवॉ से ओवर लोड आठ ट्रको को पकडने मे बडी सफलता प्राप्त की है जिससे ट्रक स्वामियों मे हड़कंप मच गया। अदलहाट -चकिया मार्ग पर नंदपुर तिराहे से 8 ओवर लोड ट्रकों को सीज किया इस दौरान सीओ आपरेशन संतोष कुमार, खनन विभाग के अधिकारी एवं चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह रहे इन गाडियो के पास आवश्यक कागजात भी नही रहा वही पुरी कार्यवाही शेरवा चौकी पर हुयी।