हेमन्त मिश्र की रिपोर्ट :
मिर्ज़ापुर : पहाड़ी ब्लॉक के न्याय पंचायत माधोपुर में स्थित साधन सहकारी की दुकान मे अक्सर ताला बंद रहने से दुकान से संबंधित 18 गांव के किसान बेहद नाखुश होकर सचिव के खिलाफ कलेक्ट्रेट में धरना व प्रदर्शन करने की तैयारी में है। किसानों का कहना है कि धान की रोपाई का समय चल रहा है, जिसके लिए ग्रामीणों को डीएपी खाद की सख्त आवश्यकता है, किंतु यहां पर नियुक्त सचिव धर्मराज सिंह मनमानी तरीके से दुकान को धड़ल्ले से संचालित करते हुए सरकार की आंखों में धूल झोककर दुकान को प्राय:बंद किये रहते हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कत झेलना पड़ रहा है तो वही खेती पिछड़ने का चिंता भी सता रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर एक चपरासी के पद पर शिरोमना देवी की भी नियुक्ति हुई हैं किंतु कभी भी यहां नहीं आती है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वही ग्रामीणों में सचिव के खिलाफ धान की रोपाई के समय में मनमानी तरीके से दुकान बन्द करने के संदर्भ में कलेक्ट्रेट पर भारी संख्या में पहुँच कर धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।