“मेरी आवाज सुनो,”हम सुनायेंगे और देश सुनेगा”पत्रकारों के सम्मान मे गूँजी दर्द की दास्तां, राह में कांटे हैं बहुत,मगर रुक जाना नहीं तू कहीं हार के-के गूँजे तराने

 

संतोष यादव

दिल्ली। जोश,जज्बे,जुनून के साथ जख्म भरी आवाज चहुँ ओर गूँजती रही। मौका भी था। सुनने वाले भी अपने थे,सुनाने वाले भी अपने थे। दर्द भी अपना था, दिन भी अपना था। वह आवाज थी,”मेरी आवाज सुनो” सुनने -सुनाने का यह मौका दिया, टीवी पत्रकारिता के बड़े चेहरे झारखंड निवासी अमर आनंद जी,व सीनियर टीवी एंकर गरिमा सिंह ने।कार्यक्रम में एंड टीवी में वॉयस इंडिया किड्स की टॉप फाइनलिस्ट पीहू श्रीवास्तव,पंकज माथुर, रविमोहन,कथक कलाकार शैली यशस्वी,रजनीकांत पाठक ने चार चाँद लगाये।पत्रकार एकता मंच और विंध्य न्यूज नेटवर्क के सहयोग से पत्रकारिता दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली के राजेन्द्र भवन में यूपी,विहार,झारखंड,राजस्थान,हरियाणा,

राजस्थान,हिमांचल,गुजरात,सहित दिल्ली प्रदेश के पत्रकारिता जगत की नामवर हस्तियों का जमावड़ा हुआ।जहाँ पत्रकारिता के जुनून के लिए उन्हें “मेरी आवाज सुनो” सम्मान से नवाजा गया।दिल्ली में हुए इस समारोह के मुख्य अतिथि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के महानिदेशक के.जी. सुरेश जी, व विशिष्ट अतिथि मशहूर कार्टूनिष्ट काक जी,आज तक के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर विकास मिश्र, समाचार4मीडिया के संपादकीय प्रभारी अभिषेक मेहरोत्रा, जेडी फिल्म के प्रोड्यूसर और राजस्थान पत्रिका के फोटो एडिटर शैलेंद्र पांडेय,उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी,आदि रहे।

मुख्य अतिथि आई.आई.एम.सी. के डी.जी.के जी सुरेश ने कठिनाइयों में भी पत्रकारों द्वारा पत्रकारिता धर्म निभाने की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पत्रकारों को सम्बल प्रदान करते है,और कुछ बेहतर करने की प्रेरणा भी देते है।विशिष्ठ अतिथियों ने भी इवेंट जर्नलिज्म के इस नए मंच की सराहना की।

पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए आयोजक टीवी पत्रकार अमर आनंद ने कहा कि पत्रकार सबकी आवाज सुनाते है।लेकिन उनकी दब जाती है। बहुत कुछ ऐसी बाते है जिन्हें ऑन ड्यूटी वह नही कह पाते,अब वही आवाज ऐसे कार्यक्रमों के बहाने गूँजेगी, और पूरा देश सुनेगा वह होगी “मेरी आवाज सुनो” और इसका नाम होगा ईवेंट जर्नलिज्म, श्री आनंद ने कहा कि बीड़ा उठाने वाले को पीड़ा उठानी पड़ती है,तभी जिंदगी की कहानी और रवानी आगे बढ़ती है। अब यह बीड़ा हमने उठा लिया है। ईवेंट जर्नलिज्म की राह में कोई रोड़े आए मगर हम चलते रहे हैं,चलते रहेगें।

 

 

*मेरी आवाज सुनो सम्मान पाने वाले पत्रकार*

दिल्ली में आयोजित इस समारोह में जिन्हें मेरी आवाज सुनो सम्मान से नवाजा गया वे

विकास चंद्र विशेष संवाददाता सहारा न्यूज दिल्ली, चिराग गोठी विशेष संवाददाता आज तक दिल्ली, कुमार आशीष एसोसिएट एडिटर एबीपी न्यूज, जोगेंद्र दलाल एडिटर इन चीफ ओके इंडिया रोहतक, सुश्री प्रियंका कौशल वरिष्ठ पत्रकार रायपुर, देवेश तिवारी अमोरा. टीवी पत्रकार रायपुर, संतोष यादव स्वतंत्र पत्रकार सुल्तानपुर, राकेश पंडित विशेष संवाददाता सुदर्शन न्यूज, निशांत पंडित समाचार संपादक गज केसरी गाजियाबाद, गोपाल अरसन पत्रकार रुड़की, श्वेता आर रश्मि, \टीवी व प्रिंट पत्रकार दिल्ली, आरिज चंद्र टीवी पत्रकार मुंबई, विनोद डबास गामीण पत्रकार दिल्ली, विक्म सिंह राजपुरोहित टीवी पत्रकार जयपुर, प्रभात कुमार स्वतंत्र पत्रकार सोनभद्र, पीएस मिथा टीवी पत्रकार मोहाली, अभिनय आकाश विशेष संवाददाता कैमूर टाइम्स, अमिताभ ओझा ब्यूरोचीफ न्यूज 24. पटना, नीतीशचंद्र विशेष संवाददाता इंडिया टीवी बिहार, विजय जैन डिप्टी न्यूज एडिटर, www.amarujala.com, रुहैल अमीन पत्रकार बिजनेस वर्ल्ड, जितेंद्र नाथ तिवारी, संपादक संपूर्ण क्रांति दिल्ली, उदय गुप्ता संवाददाता मुगलसराय आज तक, रविंद्र पंवार पत्रकार शिमला, लवलीन थरमानी पत्रकार शिमला, पवन कुमार बंसल लेखक व पत्रकार गुड़गांव, कोरनेलियुस मिंज संवादादाता, खबर मंत्र, रांची शामिल रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *