सन्तोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट
बलिया। उभांव थाना के बभनियांव गांव के पास शनिवार की देर शाम यात्रियों से भरे टेंपो को तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे टेंपो मुख्य सड़क से उछलकर पास के गड्ढे में पलट गई। इसमें टेंपो पर सवार आठ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सीयर अस्पताल में चल रहा है। टेंपो बिल्थरारोड से यात्रियों को लेकर मऊ जनपद के मधुबन की तरफ जा रहा था। इस टेंपो में दस लोग सवार थे। इसमें सवार रमाकांत (50) निवासी कटघरा शंकर मऊ, प्यारी देवी (45), राधिका देवी (50), सुशीला देवी (30) निवासी जवाहरपुर मर्यादपुर मऊ, हिमांशु (70) निवासी सिपाह, गणेश ¨सह (45) निवासी हकारीपुर, ललिता देवी (38) निवासी लातूहरा व गिरिजाशंकर (50) घायल हो गए।