नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ हीं बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गयी है। चुनावी मौसम में नेताओं के दल बदलने की सुगबुगाहट तेज़ होती नज़र आ रही है। वहीँ चुनावी मौसम में बिहार JDU के अध्यक्ष ने अपने बयान से राजद की मुश्किलें बढ़ा दी है। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि आरजेडी के कई नेता उनके संपर्क में हैं।
जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने ये स्पष्ट कर दिया है कि महागठबंधन में सीटों के बंटवारे के साथ ही एनडीए सीटों के चयन की घोषणा करेगा। हालांकि उन्होंने ये साफ किया कि पार्टी बिहार के हर प्रमंडल में अपने उम्मीदवार उतारेगी और आरजेडी के कई नेता उनके संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि एनडीए में सीटों का बंटवारा बहुत जल्दी हो जाएगा।
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि महागठबंधन में क्या हो रहा है और किसे कितनी सीटें मिल रही हैं ? इससे एनडीए को कोई मतलब नहीं। उन्होंने यह दावा भी किया कि आरजेडी के कुछ नेता जेडीयू के संपर्क में हैं। उन्होंने दावा किया कि जीतने वाले उम्मीदवारों को ही तवज्जो दी जाएगी।