वाराणसी अभिनेता हिंदी फिल्म जगत व टेलीविज़न के जाने माने हास्य कलाकार और फिल्म मसान के लिए नेशनल फिल्म फेयर अवार्ड विजेता संजय मिश्रा वाराणसी स्थित 11 एन.डी.आर.एफ. परिसर में आये और एन.डी.आर.एफ. के सभी अधिकारीयों और रेस्कुएर्स से मिले | इस दौरान उन्होंने विभिन्न आपदाओं के दौरान बहुमूल्य मानव जीवन को बचाने और काशी नगरी को आपदामुक्त बनाने के लिए मानव सेवा में समर्पित एन.डी.आर.एफ के रेस्कुएर्स की सराहना की और उनका आभार प्रकट किया |
साथ ही उन्होंने एन.डी.आर.एफ. के जवानों के साथ बातचीत की और विभिन्न आपदाओं जैसे बाढ़, ध्वस्त इमारत, डूबने की घटनाओं आदि में निडर होकर बचाव कार्य करने और लोगों की जान बचाने के तरीकों के बारे में पूछा | इसी दौरान एन.डी.आर.एफ. रेस्कुएर्स के अनुरोध पर उनके मनोबल को बढाने के लिए अपनी फिल्म के चंद डायलॉग भी पेश किये | इस दौरान संजय मिश्रा ने कहा कि “एन.डी.आर.एफ. के रेस्कुएर्स विभिन्न भीषण आपदाओं और धार्मिक मेलों में जिस निस्वार्थ भाव से मानव सेवा करके लोगों के जीवन को बचा रहे हैं उसके लिए उन्हें मेरा सेल्युट करना और आभार व्यक्त करना एक छोटी सी चीज़ है, मेरे अनुसार यदि आप अपने जीवन में यदि एक व्यक्ति की भी जान बचाने में सफल हो जाते हैं तो इससे बड़ी सेवा और कोई हो नहीं सकती | मैं एन.डी.आर.एफ. के डी.आई.जी. श्री आलोक कुमार जी का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे एन.डी.आर.एफ. के जवानों से रूबरू कराया और उनकी निस्वार्थ मानवीय सेवा को समझने का अवसर प्रदान किया”
इस अवसर पर डी.आई.जी. एन.डी.आर.एफ. श्री अलोक कुमार सिंह ने कहा कि “मैं संजय मिश्रा जी का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान समय निकाला और एन.डी.आर.एफ. के सभी सदस्यों से मिले, मैं एन.डी.आर.एफ. के प्रति उनकी कृतज्ञता के लिए उनका आभार व्यक्त करता हूँ और अपनी फिल्मों के माध्यम से वो हमें इसी तरह से एंटरटेन करते रहें और अच्छी-अच्छी फ़िल्में बनाते रहे |