नई दिल्ली : देश भर में जारी लॉकडाउन (India Lockdown) के तीसरे चरण के मियाद आज खत्म होने वाली है, जिसके बाद देश भर में लॉकडाउन के चौथे चरण (Lockdown 4) की शुरुआत हो जाएगी। बीते दिनों पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने जब देश को संबोधित किया था, तभी उन्होंने लॉकडाउन के चौथे चरण की बात कही थी, साथ ही ये भी कहा था कि चौथा चरण नए रंग रूप वाला होगा। लॉकडाउन के चौथे चरण को लेकर गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के दिशा निर्देश आज आने की उम्मीद है, जिसमें कई रियायतों का ऐलान हो सकता है, लेकिन उससे पहले महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने प्रदेश में लॉकडाउन की समय सीमा 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है, जिसके बाद अब 31 मई तक महाराष्ट्र में पाबन्दी जारी रहेगी। बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus India) से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र टॉप पर है।
Coronavirus से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र टॉप पर
बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है, जहाँ कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की संख्या (Coronavirus India Cases) 30706 पहुँच गयी है। यहाँ 7088 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि इलाज के दौरान 1135 लोगों की मौत हो गई है। चिंता की बात ये है कि महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में कोरोना वारियर्स (Corona Warriors India) भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं और दम तोड़ रहे हैं, लिहाज़ा महाराष्ट्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश भर में लॉकडाउन की समय सीमा 31 मई तक के लिए बढ़ा दी है।
Maharashtra Government ने जारी की अधिसूचना

महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाना जरूरी है, इसलिए राज्य सरकार 31 मई की आधी रात तक लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला करती है। राज्य सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के सभी विभाग लॉकडाउन को प्रभावी और सख्ती से लागू करने के लिए जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।
देश भर में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है। भारत में कोरोना से पीड़ित मरीज़ों की संख्या 90 हज़ार के पार पहुँच गयी है। कोरोना से पीड़ित 2,872 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 34,109 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।