दिल्ली । 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रेक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद सिंधु बॉर्डर पर स्थानीय लोग ने किसानों को बॉर्डर खाली करने को कहा। इसे लेकर आज दोपहर स्थानीय लोगो ने की भीड़ ने सिंधु बॉर्डर पर किसानों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बॉर्डर खाली कराने की मांग की। इन लोगो का कहना है कि वो अब तिरेंगे के अपमान के बाद इनकी मनमानी नही चलने देंगे। साथ ही ये भी कहा कि दिल्ली में हुई इस हिंसा के बाद किसानों का यहा धरना देने का कोई मतलब नही रह जाता है। सरकार को इनके साथ सख्ती से पेश आते हुए बॉर्डर खाली करा देना चाहिए ताकि लगभग 2 महीने से बाधित रास्ते आवाजाही के लिए फिर से शुरू हो सके। नारेबाजी कर रहे कुछ लोगो मे नरेला के स्थानीय निवासी भी शामिल थे। हाथों में तिरंगा ओर पोस्टर लिए इन लोगो ने कहा कि तिरंगे का अपमान अब नही सहेगा हिंदुस्तान।
