अमित पाण्डेय की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के जमालपुर थाना क्षेत्र में खेमईबरी ग्राम पंचायत के शाहपुर गांव निवासी की इलाहाबाद में जहरखुरानी से सोमवार की शाम मौत हो गयी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार अनवर(22) इलाहाबाद मे पालीटेक्निक की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
ईद के त्यौहार पर युवक अपने घर आया था जहा पुलिस की परीक्षा देने के लिए रविवार को इलाहाबाद गया था।सोमवार की सुबह आटो से परीक्षा देने के लिए सेंटर पर जा रहा था, कि रास्ते मे जहरखुरानी का शिकार हो गया।युवक को अचेताअवस्था मे पुलिस ने स्वरूप रानी चिकित्सालय मे भर्ती कराया था, जहां उसकी सोमवार की शाम उपचार के दौरान छह बजे मौत हो गई।मौत की सूचना पुलिस ने आईकार्ड के माध्यम से घर वालों को सूचना दी सूचना पर घर वालों मे रोना -पिटना मच गया।परिवार वाले इलाहाबाद के लिए रवाना हो गए।मृतक युवक के पिता लल्लू जलनिगम मे नौकरी करते है। युवक दो भाइयों मे पहले नंबर पर था।मृतक युवक की तीन बहनों मे दो बहन की शादी हो चुकी है। युवक के मौत की खबर क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई।लोग तरह-तरह की चर्चा करते देखे गए।