राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर:- शासन द्वारा स्थानांतरित होने के बाबजूद अंगद की तरह पाँव जमाये बैठी बीएसए माया सिंह को अपने दफ्तर में तलब करते हुए डीएम भूपेंद्र एस0चौधरी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है । डीएम दफ्तर में तलब हुई जिले की अब तक कि सबसे चर्चित महिला अधिकारी बीएसए माया सिंह से जब डीएम ने सवाल किया कि वो अपने मूल स्थानांतरण स्थल क्यों नही जा रही है कि सवाल पर उन्होंने ने बेशर्मी दिखाते हुए कहा कि कुछ फाइलों का काम अधूरा है जिसको वो निपटाकर जाना चाहती है जिसको सुनकर डीएम ने उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए जिले से बाहर अपने मूल स्थानांतरण स्थल जाने का सख्त निर्देश दिया । डीएम भूपेंद्र एस चौधरी ने इसके साथ ही साथ बीएसए को इस बात के लिए चेतावनी भी दी कि यदि वो जल्द जिला नही छोड़ती है तो उनपर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी । आपको बता दें कि शासन द्वारा स्थानांतरित होने के बाबजूद बीएसए माया सिंह द्वारा अवैध तरीके से बैक डेट में सरकारी फाइलों जिनमे शिक्षकों का स्थानांतरण सहित निजी विद्यालयों की मान्यता आदि का काम गुपचुप तरीके से निपयाया जा रहा था जिसकी सटीक सूचना के बाद बीएसए दफ्तर पर जांच करने पहुंचे सीडीओ हाकिम सिंह ने पाया कि शिकायत सही थी जिसके बाद उन्होंने बीएसए कार्यालय को सील करवाते हुए इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी को दी जिसके बाद डीएम ने बीएसए को अपने दफ्तर में तलब कर सख्त निर्देश व चेतावनी देते हुए उन्हें अपने मूल स्थानांतरण स्थल जाने की बात कही और जिलाधिकारी ने बताया कि पूरी फाइलों की गहनता से जांच कराई जाएगी और सारे फाइलो का मिलान होगा जिसकी जिम्मेदारी सी डी ओ को दी गयी है और अगर फाइलो में हेराफेरी मिली तो जो भी दोषी इसमे मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाई की जाएगी