जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट :
बस्ती : थाना पुरानी बस्ती के डफाली टोला घनी आबादी के बीचों बीच देसी दारु का ठेका चल रहा है, जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठेके के 20 मीटर के इर्द-गिर्द में एक मंदिर और मस्जिद और एक विद्यालय भी है। उसी मोहल्ले के बीचो-बीच सुलभ शौचालय है जहां पर गरीब घरों की औरतें लड़कियां के आने जाने पे शराबियों द्वारा तंग किया जाता है।
इसी छींटाकशी को सुनकर के मोहल्ले की औरतें अपमानित होते हैं। शराबियों के कारण महिलाएं काफी कठिनाइयों का सामना कर रही है। आज दिनांक 22 फरवरी 2019 को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना देकर ज्ञापन सौंपा आया। महिलाएं और मोहल्ले वालों में ज्यादा आक्रोश देखने को मिला। जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा आश्वासन दिया गया कि 24 घंटे के अंदर कार्यवाही की जाएगी।