राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर:- पूत के पाँव पालने में ही नजर आ जाते है ये कहावत आज फिर एक होनहार ने सच साबित कर दिखाया है । जिले के महुली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव रतनपुर के रहने वाले शैलेन्द्र यादव पुत्र श्याम नरायन यादव ने आल इंडिया एमबीबीएस नीट की परीक्षा पास करते हुए बस्ती मंडल में पहला स्थान हासिल कर अपने माता पिता व गुरुजनों का मान बढ़ाया है ।
शैलेंद्र की इस कामयाबी पर जहाँ उनके माता पिता व गुरुजन हर्षोलसित है वहीं शैलेन्द्र के रिश्तेदारों में शामिल सपा नेता वेद प्रकाश यादव ने प्रशन्नता जाहिर करते हुए बताया कि शैलेंद्र ने आल ओवर इंडिया के आल जनरल मे 1968 रैंक तथा ओबीसी मे 551 रैंक हासिल कर न सिर्फ माता पिता का ही नाम रोशन किया बल्कि शैलेन्द्र की इस उपलब्धि से पूरे जिले का मान बढ़ा है । श्री वेद ने बताया कि वर्ष 2018 के इस परीक्षा मे यह स्थान पाने के बाद परिवार और क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
अपनी सफलता का सारा श्रेय पिता श्याम नरायन यादव तथा बड़े पिता पूर्व प्रधान प्रेम नरायन यादव को देते हुए शैलेंद्र ने अपनी इस कामयाबी के कड़ी मेहनत व गुरुजनों के आशीर्वाद का नतीजा बताया।।