तीन दिन में दो शवों को पाये जाने से फैली सनसनी

संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट

बलिया।मनियर थाना क्षेत्र के घोघा दह ताल में पूल के पास में तीन दिन के अंतराल में युवती के बाद एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।पूल पर लोगों का हुजूम जूट गया।  मनियर की तरफ से बांसडीह की ओर जा रहे क्षेत्राधिकारी बांसडीह टी एन दूबे की नजर लोगों की भीड़ पर जब पड़ी तो माजरा समझने के लिए वे पूल के पास चले गए ।वहीं से उन्होंने मनियर थाने व बांसडीह थाने की पुलिस को सूचना दिये।मौके पर कोतवाल बांसडीह संजय कुमार त्रिपाठी ,थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव ने पहुंचकर पानी से शव को बाहर निकलवाया । मौका मुआयना पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली एवं अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने भी किया।शव  की शिनाख्त करने की काफी कोशिश की गई लेकिन शव की  तत्काल शिनाख्त नहीं हो पाई । काफी देर बाद शव की शिनाख्त प्रिंस कुमार सिंह पुत्र सूर्य प्रताप सिंह निवासी गायघाट थाना रेवती के रूप में की गई । थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव ने बताया कि लड़के के पिता सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त की। इस मामले को काजल हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रिंस कुमार सिंह काजल का फुफेरा भाई है ।थानाध्यक्ष मनियर चंद्रभान यादव ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि 28 मई मंगलवार के दिन  पूल के पास एक युवती का शव मिला था जिसकी शिनाख्त काजल पुत्री राजकुमार सिंह निवासी शिवपुर नई बस्ती (बेयासी) थाना दुबहड़ के रूप में हुई। अभी उस मामले की चर्चा ठंडी नहीं हुई कि उसी स्थान के पास करीब 30 वर्षीय युवक का शव पानी में तैरते हुए मिला ।घोघा चट्टी अक्सर सीमा विवाद में थाना मनियर एवं कोतवाली बांसडीह के बीच में रहता है। उक्त स्थान अपराधियों के लिए हत्या कर शव को छिपाने के लिए सेफ जोन बना हुआ है।कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने  एस पी व एडिसनल एस पी  विजय पाल सिंह से मांग किया कि इस स्थान के आसपास पुलिस चौकी होना चाहिए ।पुलिस चौकी न होने के कारण इस क्षेत्र में अक्सर अपराधिक घटनाएं घट रही है। पूल के निर्माण के बाद से लगभग आधा दर्जन लोगों का शव पूल के पास से बरामद हुए है। कुछ युवक-युवतियां यहां आकर पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की तो कुछ लोगों को अन्यत्र जगह हत्या करने के बाद आसानी से लाकर वाहन से शव को दह़ताल में फेंक दिया गया। अधिकारी द्वय ने इस समस्या पर गंभीरता से विचार करते हुए पुलिस पिकेट ड्यूटी लगाने एवं पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का आश्वासन दिया।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *