मधुप श्रीवास्तव की रिपोर्ट
चन्दौली पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे पशु तस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में तेज बहादुर सिंह थाना प्रभारी नौगढ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ पशु तस्कर पैदल जमसोती जंगल के रास्ते गोवंश को कटने हेतु बिहार लेकर जा रहे है इस सूचना पर विश्वास करके थाना प्रभारी नौगढ द्वारा पर्याप्त फोर्स के साथ जमसोती के जंगलों में पशु तस्करों को पकडने हेतु गये तभी 02 व्यक्ति कुछ पशुओं को मारते-पीटते हुए लेकर जा रहे थे, थाना प्रभारी तथा फोर्स द्वारा उनके रुकने का इशारा किया गया लेकिन वे रूके नही और भागने लगे तभी नौगढ प्रभारी तथा हमराह फोर्स के द्रारा पकडने के लिए आगे गये तो उन पर चापड से हमला करने के लिए दौडे, थाना प्रभारी व हमराह फोर्स द्वारा हिकमत अमली से खुद को बचाते हुए गोतस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया , तथा उनके कब्जे से 12 राशि गोवंश जिसमें 08 राशि बैल,01 राशि गाय व 03 राशि बछडा बरामद हुआ तथा 02 अदद लोहे का चापड बरामद हुआ । थाना प्रभारी नौगढ द्वारा अभियुक्त से गोवंश के कडाई से पूछने पर बताया कि वे गोवंश को कटने हेतु बिहार ले जा रहे थे तथा पकडे जाने के डर से चापड से हमला किया। इस पर थाना प्रभारी नौगढ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कराकर अग्रिम कार्यवाही की गयी तथा पशुओं को मुक्त कराया गया।
*विवरण बरामदगी*–
1. 12 राशि गोवंश
2. 02 अदद लोहे का चापड
*अभियुक्तों का विवरणः-*
1.तेगा राजभर पुत्र रामनाथ निवासी भालु बुढन थाना चैनपुर जनपद भभुआ बिहार ।
2. गुड्डू पुत्र लालचन्द निवासी सुकृत थाना राबर्ट्गंज जनपद सोनभद्र ।
*अभियोग का विवरणः-*
1.मु0अ0स0 24/18 धारा 3/5A/8 गो0 नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 307/504 IPC व 4/25 Arms Act ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम में –*
1.नि0 तेज बहादुर थाना नौगढ जनपद चन्दौली ।
2.का0 ज्तोति प्रकाश यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली।
3.का0 चन्दन तिवारी थाना नौगढ जनपद चन्दौली।
4.का0 विनोद यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली।
5.का0 अमरजीत सिंह थाना नौगढ शामिल रहे।