साजिद अंसारी/हेमंत मिश्रा की रिपोर्ट
मिर्ज़ापुर के पड़री थाना क्षेत्र के धनही गाँव के समीप आज सुबह लगभग 9 बजे रेलवे लाइन पर किसी अज्ञात ट्रेन के गिरने से टिंकू पासवान 22 वर्ष पुत्र विश्वनाथ पासवान निवासी छाछ मोराटल बोध गया विहार का मूलरूप से निवासी था।रेलवे लाइन किनारे पसु चराने वाले लोगो के द्वारा इसकी जानकारी गाँव के लोगों को हुई गाँव वालों ने पड़री पुलिस को सूचित किया।
प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार मिर्ज़ापुर के पड़री थाना क्षेत्र के धनही गाँव के समीप आज सुबह लगभग 9 बजे रेलवे लाइन पर किसी अज्ञात ट्रेन के गिरने से टिंकू पासवान 22 वर्ष पुत्र विश्वनाथ पासवान निवासी छाछ मोराटल बोध गया विहार का मूलरूप से निवासी था।रेलवे लाइन किनारे पसु चराने वाले लोगो के द्वारा इसकी जानकारी गाँव के लोगों को हुई गाँव वालों ने पड़री पुलिस को सूचित किया।मौके पर पहुचे पड़री पुलिस के एस आई संतोष सिंह व एस आई उमेश राय की मय टीम ने उक्त घायल युवक को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पड़री पर एडमिट कराया।जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सदर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के द्वारा बताया गया कि परिजनों को दुघर्टना की सूचना दे दिया गया है वे जिला अस्पताल मीरजापुर पहुँचे।