किसानो की समस्याओं के मुद्दे को लेकर लडेंगे चुनाव -रमेश यादव

 

 

हरदीप छाबडा की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ अंबागढ़ चौकी-  आप पार्टी के  खुज्जी विधानसभा प्रत्यासी रमेश यादव की अंबागढ़ चौकी में  प्रेस कांफ्रेंस हुई ।

प्रेस कांफ्रेंस में रमेश यादव ने कहा कि मैं एक किसान पुत्र हूँ, और मैं गरीब ,किसान ,मजदूरों की समस्याओं को समझता हूँ।ये भाजपा और कांग्रेस ने हमेशा किसानों को छला है, भाजपा और कांग्रेस को सिर्फ चुनाव के वक्त जनता की याद आती है ,बाकि समय ये नेता सिर्फ किसानो का खून चूसते रहते है।

*मटियामोती बांध और मोंगरा बाँध सिर्फ दिखावा*-  खुज्जी विधानसभा के आप प्रत्यासी रमेश यादव ने बताया क़ि खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत मोंगरा बैराज और मटियामोती बैराज आते है लेकिन इन दोनों बाँधो का फायदा किसानों को नही मिल रहा है,इन दोनों का फायदा बड़ी बड़ी फैक्ट्रियों को मिल रहा है इन,दोनों बांधो का पानी राजनांदगांव पहुँच रहा है।भाजपा सरकार को किसानों की चिंता ही नही हैं।ये दोनों बांध जिस स्थल पर बने है वह जमीन किसानों की है । और किसानों की ही जमीन के लिए पानी न मिलना याने किसानों के साथ धोखा ।

*किसानों का धान लेंगे 2600 रूपये में*-  आप पार्टी के नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आप पार्टी की सरकार आने पर हम किसानों से  2600 रूपये क्विंटल  के मूल्य से धान खरीदेंगे।

*आप पार्टी के प्रत्यासी का खुला चेलेंज*-रमेश यादव ने किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा के लिए बीजेपी और कांग्रेस को एक मंच आने का खुला चैलेंज किया ।आप पार्टी ने दावा किया हैं कि हम किसान, मजदूर, और गरीबो की समस्याओं के मुद्दों को लेकर खुज्जी विधानसभा में उतरेंगे।

रमेश यादव ने कहा कि भाजपा ने अगर छत्तीसगढ़ में विकास किया  है तो ये विकास यात्रा का दिखावा क्यों ?

अंबागढ़ चौकी के आप पार्टी के चुनावी दौरे के समय खुज्जी विधानसभा के  प्रत्यासी रमेश यादव के साथ राणा संदीप सिंह(आप पार्टी के वरिष्ठ नेता) ,अजय मेश्राम(अनुशासन समिति सदस्य) ,कामता प्रसाद(अध्यक्ष खुज्जी विधानसभा) ,उत्तम चन्देल,मिथलेश जनबन्धु, रुमलाल,जैतराम, परसराम,रामचरण सेवता,देवराज मंडावी,राजेंद्र निर्मलकर,प्रवीण ठाकुर ,झग्गर साहू,अर्जुन लाउत्रे, आसाराम कंवर सहित लगभग 150 कार्यकर्ता साथ में थे ।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *