केन्द्रीय सतर्कता आयोग की मुहर के बादISO ने भी गैर सरकारी संगठन संत कबीर सेवा समिति को मान्यता प्रदान की

 

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

 

संतकबीरनगर समाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाली गैर सरकारी संगठन संत कबीर सेवा समिति को ISO ने भी प्रमाणित करते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । ISO से प्रमाणित होने वाला यह जिले का पहला ऐसा गैर सरकारी संगठन बनकर सामने आया है जो गरीबो एवं असहायों की मदद के लिए जाना जाता है।

 

ISO से प्रमाणित होने के पहले इस संस्था के नाम एक और उपलब्धि उस वक्त जुड़ी जब इस संस्था के सामाजिक कार्यों के अलावा महिला आत्म रक्षा एवं स्वाबलंबन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के मद्देनजर केंद्रीय सतर्कता आयोग ने अपनी मुहर लगाते हुए संस्था को शीर्ष राष्ट्रीय स्तर के गैर सरकारी संगठनों के बीच लाकर खड़ा कर दिया । संस्था को मिले अभूतपूर्व सफलता से उत्साहित संस्था के अध्यक्ष श्री राजू रंजन यादव ने सत्यमेव जयते लाइव के संवाददाता शैलेश सिंह राजन को बताया कि ISO एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा प्रमाणित होने के साथ साथ एंटी करप्शन कॉउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा भी संस्था के अच्छे कार्यो को देखते हुए सम्मानित किया गया है । उन्होंने बताया कि एंटी करप्शन काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री प्रमोद कुमार ने उन्हें पत्र भेजकर संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । श्री यादव ने आगे बताते हुए कहा कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के साथ साथ ग्रामीण विकास, महिलाओं की आत्मनिर्भरता की दिशा में कार्य करने के अलावा उन्हें आत्मरक्षा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक न्याय, चाइल्ड केयर, युवाओं का विकास एवं रोजगार के साथ पशुओं के हितों से जुड़े कार्यों को संस्था वरीयता देते हुए उसपर अपना काम कर रहा है । संस्था को मिली इस उपलब्धि से उत्साहित संस्थाध्यक्ष राजू रंजन यादव ने संस्था के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों को इस उपलब्धि का श्रेय प्रदान करते हुए कहा कि यह उपलब्धि निश्चित तौर पर उन सबके परिश्रम का परिणाम है जो दिन रात एक कर के लोगों की सेवा करते हैं गौरतलब हो कि गैर सरकारी संगठन संत कबीर नगर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राजू रंजन यादव बारहखाल  निवासी एवं पेशे से इंजीनियर हैं।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *