लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज मोहनलाल गंज के भाजपा सांसद व प्रत्याशी सांसद कौशल किशोर ने बक्शी का तालाब क्षेत्र में रोड शो किया। इस रोड शो में लगभग दो सौ से ऊपर चार पहिया रहे। इस रोड शो की शुरुआत सांसद कौशल किशोर के दुबग्गा स्थित आवास से हुई।
सुबह नौ बजे यह रोड शो प्रारंभ हुआ आईआईएम रोड से माल, माल से गोपरामऊ, सैदापुर, चंद्रिका देवी मंदिर, रैथा, सैरपुर चौराहा, आईआईएम रोड रायपुर के सामने, भिठौली चुंगी, छठा मिल, बक्शी का तालाब बाजार, इटौंजा थाना मोड़ महोना से अमानीगंज मोड़ ढिलवाली शाहपुर चौराहा पिपरी चौराहा बाबागंज रोड, कुंभरावां चौराहा, भड़सर, पहाड़पुर, भैंसामऊ अस्तीा रोड दुर्जनपुर चौराह, बेहटा, हनुमान चौराहा, रससूलपुर सदात, नौबस्ताह से देवां रोड, मटियारी चौराहा फैजाबाद रोड से सेमरा, चौराहा, चिनहट बाजार के अंदर से ग्रीन लान स्टेशन रोड, मल्हौदर आदि जगहों पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूलों की बरसात करके स्वागत किया।
मल्हौकर में नुक्कड़ सभा करके इस रोड शो का समापन हुआ। इस रोड शो में मुख्यह रूप से मलिहाबाद की विधायक , प्रभारी विजय प्रताप सिंह, शिवदर्शन यादव, भाजपा अनु मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विकास किशोर, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा अनु मो के.के रघुवंशी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा आकाश मिश्रा मोटीं, राजेश शर्मा, प्रवीण अवस्थी, ज्ञान ठाकुर, आदि के साथ सैकडों समर्थक उपस्थित रहे।