फर्मासिस्ट किये हड़ताल,भटके मरीज

नैमिष मिश्र की रिपोर्ट

उन्नाव: विभिन्न मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर गुरुवार को सुबह दो घंटे फार्मासिस्ट ने काम ठप कर विरोध प्रदशर्न किया। इस कारण सबसे अधिक दवा वितरण और इमरजेंसी का काम प्रभावित रहा। दवा के लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ा। शुक्रवार को भी दो घंटे सांकेतिक हड़ताल रहेगी।डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सुबह आठ बजे अस्पताल खुलने के साथ ही काम ठप कर दिया। दो घंटे की सांकेतिक हड़ताल में जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी-पीएचसी तक में काम प्रभावित रहा। फार्मासिस्ट काम ठप कर विरोध प्रदर्शन करते रहे। फार्मासिस्ट की हड़ताल से दवा वितरण, इंजेक्शन, इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती करने का काम पूर्णतया ठप हो गया। इससे ओपीडी में आए मरीजों को दवा के लिए इधर उधर भटकना पड़ा। दो घंटे बाद जब वह काम पर लौटे तो मरीजों की लंबी लाइन लग चुकी थी। इससे पूर्व एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अशोक कुमार ¨सह और जिलामंत्री आनंद ¨सह के नेतृत्व में जिला अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार अगर हमारी मांग स्वीकार नहीं करेगी तो 10 दिसंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *