हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एलआईसी भिवंडी ब्रांच का 36वां स्थापना दिवस

सूरजपाल यादव की रिपोर्ट

भिवंडी महाराष्ट्र। स्व. आनंद दिघे चौक स्थित कोणार्क आर्केड बिल्डिंग के पहले महला भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय में ३६ वां स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया । बतादें कि ३६ वर्ष पहले २ दिसंबर १९८२ में ठाणे रोड धामनकर नाका स्थित आराधना ‌बिल्डिंग में कार्यालय का ओपनिंग हुआ था १५ वर्ष के बाद काफी काम विस्तृत होने के साथ कार्यालय छोटा पडने लगा तदुपरांत शाखा कार्यालय अरिहंत बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया । २० मार्च २०१७ को शाखा कार्यालय को सव. आनंद दिघे चौक स्थित कोणार्क आर्केड बिल्डिंग में शिफ्ट किया गया यह कार्यालय पूरी तरह इलेक्ट्रॉनिक पद्धति से परिपूर्ण वातानुकूलित है । विकास अधिकारियों एवं बीमा प्रतिनिधियों को कार्य करने में काफी सुविधाएँ हैं जिससे उन्हें कार्य करने में आसानी होती है। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत बीमा धारक जनार्दन नरसैय्या तडका के हाथों दीप प्रज्वलन कर  ब्रांच मैनेजर आर एच मोहोकर के हाथों केक काटकर किया गया । इस कार्यक्रम को साकार करने में एबीएम निलेश आशिष सिंह , एबीएम निलेश खांदात , शाखा प्रबंधक (प्रशासन) उमा घाणेकर , उमा मोकाशी , एस एस मोरे ( एनबी ) संजय पाटिल ,सुनील भाटिया ,  एस बी इताडकर ( एस बी ए ) व सभी विकास अधिकारी , कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी आदि के साथ बीमा अभिकर्ता उपस्थित थे । ब्रांच मैनेजर आर एच मोहोकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि कार्यालय का वर्धापन दिन २ दिसंबर है लेकिन रविवार होने की वजह से इस उत्सव को आगे बढाया गया वहीं उन्होंने कहा कि भिवंडी ब्रांच डिवीजन ही नहीं पूरे देश में हमेशा चर्चे में रहता है क्योंकि चाहे प्रीमियम हो या पालिसी हो हमारे विकास अधिकारियों एवं अभिकर्ताओं का विशेष योगदान रहा है ।

About Hindustan Headlines

Check Also

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

दिल्ली : पाकिस्तानी आतंकी गिरफ्तार, एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद, स्पेशल सेल की आतंकी से पूछताछ जारी

रिपोर्ट : सलिल यादव   आईएसआई ने दिल्ली समेत पूरे देश में हमलों के लिए …

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *