अनिल जायसवाल की रिपोर्ट
ओवरा सोनभद्र केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल स्वर्ण जयंती के परिपेक्ष में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई ओ टी ए च पी पी ओबरा के बल सदस्यों ने दिनांक 14.06.2018 को समय सुबह 10:00 बजे से स्वेच्छा से रक्त कोष जिला संयुक्त चिकित्सालय सोनभद्र के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन योजना परियोजना चिकित्सालय ओ टी ए च पी पी ओबरा में किया। रक्तदान शिविर के आयोजन के अवसर पर श्री शिवदत्त कुमार कमांडेंट CISF ओबरा ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान द्वारा कोई हानि नहीं होती है कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है रक्तदान द्वारा जरूरतमंद की प्राण रक्षा होती है अतः इसका महत्त्व है रक्तदान शिविर का प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट श्री शिवदत्त द्वारा रक्तदान किया गया उसके पश्चात निरी/कार्य आर के सिंह उ निरीक्षक कार्यालय ए.के.यादव स उ निरीक्षक कार्यालय एस.वी.एस.यादव सहित 55 बल सदस्यों ने एवं एक स्थानीय नागरिक द्वारा दान किया गया रक्तदान शिविर आयोजन में डॉक्टर प्रवेश सिंह पंकज पांडे( लैब टेक्नीशियन )अभिनव कुमार (लैब टेक्नीशियन )जिला रक्तकोष संयुक्त चिकित्सालय सोनभद द्वारा योगदान किया गया धन्यवाद।