सुनीता सिंह राजपूत की रिपोर्ट
गरियाबंद छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने आज समय-सीमा की बैठक में सभी विभागों की समीक्षा कर निर्धारित अवधि में प्रकरणों को निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्याम धावड़े ने पीएचई विभाग के अधिकारी से कहा कि जिले के सभी हेण्डपम्पों में पेयजल की शुद्धता के लिए क्लोरिनेशन और अन्य जरूरी कार्यवाही करें। नल-जल योजना के तहत गांवों में स्थापित टंकियों की साफ-सफाई भी ग्राम पंचायतों के माध्यम से कराएं। उरमाल सहित भू-अधिग्रहण के सभी प्रकरणों में नियमानुसार समय पर अवार्ड पारित करें। डाईट के लिए नक्शा-खसरा मिल गया है, तो आगे की कार्यवाही करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ विनीत नंदनवार, अपर कलेक्टर केके बेहार, संयुक्त कलेक्टर अमृत लाल ध्रुव और अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कहा कि गरियाबंद में नल कनेक्शन प्रदाय कार्य में तेजी लायें। उन्होंने बसंत कुमार नेताम के अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण को जल्द निराकृत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने वन अधिकार मान्यता पत्र के बारे में सभी एसडीएम से जानकारी लेते हुए पट्टे के लिए पात्र लोगों की सूची तैयार कर जल्द जमा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आबादी पट्टा गरियाबंद और छुरा में विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। श्री धावड़े ने कहा कि पेशा (पंचायत एक्सटेंशन टू शेड्यूल्य एरिया एक्ट) के तहत आगामी 10 और 11 जून को विकासखण्ड छुरा, गरियाबंद और मैनपुर में विशेष ग्रामसभा का आयोजन होना है। ग्राम सभा का आयोजन को पूर्ण करते हुए विधिवत होना चाहिए। इस ग्राम सभा में उचित मूल्य की दुकान से खाद्यान्न वितरण, उज्ज्वला योजना, तेन्दूपत्ता बोनस, हर्रा, इमली और अन्य वनोपजों के वर्तमान मूल्य, वन अधिकार मान्यता पत्र और आदिवासी विकास विभाग योजनाओं आदि की जानकारी संबंधित विभागों द्वारा दिया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण और डबरी तथा तालाब निर्माण के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया तथा नामांतरण, फौती प्रकरणों को नियत अवधि में निराकृत करने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में 87 प्रतिशत का सत्यापन कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी गई। विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा,,,,
कलेक्टर श्याम धावड़े ने समय-सीमा की बैठक के बाद कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विकास यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने विकास यात्रा में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सौंपे गये कार्यों के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आमसभा स्थल में सामग्री वितरण, पेयजल, बायोटाॅयलेट, एम्बुलेंस आदि की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्टाॅलों और सभा स्थल में लोगों के प्रवेश और बैठक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें। कार्यक्रम के दौरान सभा स्थल में व्यवस्था के लिए जिन अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, उनके लिए प्रवेश पास जारी किया जाएगा। पास के लिए उनकी सूची जल्द जमा कर दें। व्यवस्थित पार्किंग के लिए कार पास की भी सुविधा होनी चाहिए।