अशोक जायसवाल की रिपोर्ट
चंदौली पुलिस ने टेक्निकल हेड हत्याकांड का खुलासा करते हुए 6 शूटरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है जिसमें 4 शूटर इनामी बदमाश बताए जा रहे हैं।गिरफ्तार शूटरों के पास से पुलिस को भारी मात्रा में असलहे व जिंदा कारतूस के अलावा तीन मोटरसाइकिल वह मोबाइल भी बरामद हुए हैं । बता दें कि विगत 19 मई को मुगलसराय रेलवे यार्ड में ठेकेदारी पर काम करा रही कंपनी तुआमैन के टेक्निकल हेड को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी जिसके बाद अस्पताल ले जाते समय टेक्निकल हेड की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।