राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के कैराना व नूरपुर के उपचुनाव में भारी बहुमत से प्रत्याशियों की जीत पर बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय लोकदल के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष गंगा सिंह सैथवार के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ता, बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द राव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सहित समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खाॅ एवं सपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने एकजुट होकर पार्टी कार्यालय पर जीत का जश्न मनाया और खलीलाबाद सब्जी मण्डी रोड स्थित पार्टी कार्यालय से खुशी का जुलूस निकालते हुए बैंक चैराहे तक पार्टी के शीर्ष नेताओ का जिन्दाबाद करते हुए पटाखे फोड़े व मिठाईयां बांटी। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष गौहर अली खाॅ ने कहा कि 2019 के लिए सभी एकजुट है आज के हार से विरोधियो का मुॅह काला हो गया है और उनके जुबान से कोई भी बयान नही निकल रहा है। उन्होने कहा कि कैराना व नूरपुर की जीत किसानो, गरीबो, मजदूरो सहित सर्वसमाज की जीत हुई है। तानाशाह हुकुमत करने वाले योगी-मोदी से त्रस्त होकर कैराना व नूरपुर की जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर दोनो सरकारो को आईना दिखाया है। जीत के जश्न पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गौहर अली खाॅ एवं जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि योगी व मोदी का जो नारा है वह सब झूठा साबित हो रहा था। किसानो, मजदूरो, की आवाजो को बन्द कर दिया जाता था और तानाशाह हुकुमत से सभी को दबाया जाता था ऐसे परिस्थिति में जनता के पास एक अपना अधिकार है जो उपयोग करके आज साम्प्रदायिकता फैला कर तानाशाह हुकुमत करने वाले योगी-मोदी को उपचुनाव में हराकर उन्हें जवाब दिया है।