फतेह खान की रिपोर्ट
भेलसर(फैजाबाद)सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रुदौली पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत आज सुबह काफ़ी संख्या में भाजपाईयों ने हाथ मे झाड़ू,फावड़ा व टोकरियाँ लेकर अस्पताल परिसर की सफाई किया। सफाई अभियान में पूर्व पालिकाध्यक्ष अशोक कसौधन,नगर अध्यक्ष शिवराम यज्ञसैनी,सभासद उमाशंकर कसौधन,बुद्धराम लोधी,आशीष वैश्य,भाजपा नगर उपाध्यक्ष चंदा लाल राही,नगर महामंत्री विजय शंकर शुक्ल एवम अभय वैश्य,हनुमान सिंह,विवेक श्रीवास्तव,सेक्टर संयोजक श्याम कपूर,राम नरेश विश्वकर्मा व अमरनाथ यादव सहित दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।इस अवसर पर भाजपा नेता व पूर्व नपाप अध्यक्ष अशोक कसौधन ने कहा कि हम सभी को अपने आसपास स्वच्छता का वातावरण रखना चाहिए।सबसे पहले मैं स्वयं से,मेरे परिवार से,मेरे मोहल्ले से,मेरे गांव से एवं स्वयं के कार्यस्थल से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करना चाहिए तथा इस विचार के साथ गांव गांव और गली-गली सभी कार्यकर्ताओं को स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करना चाहिए।