रामकृष्ण पाण्डेय की रिपोर्ट
भदोही, 15 जून । उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के कुढवा गाँव से गुजर रही नहर के पुल के नीचे शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव मिला। युवक का गला काटकर शव को पुलिया के नीचे डाल दिया गया था। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मौके पर पहुंच कर जाँच में जुट गई है।
यह घटना इलाहबाद – भदोही की सीमा पर स्थित घटना भदोही के कुढवा गांव के पास की है। घटना स्थल नीबी में है। शव देखने से ऐसा लग रहा है कि हत्या अन्यत्र करके शव को यहाँ छुपाने के लिए फेका गया है। क्योंकि पुल के ऊपर खून के छीटे पड़े हैं। बहरहाल, लोकल पुलिस समेत क्राइम ब्रांच मामले के खुलासे में जुट गई है।
पुलिया के नीचे अज्ञात (22) वर्षीय अज्ञात युवक के शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गयी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी भदोही अभिषेक पांडेय, थानाध्यक्ष दुर्गागंज अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस का कहना है की हत्या जैसी बात दिख रही है , लेकिन जाँच के बाद स्थिति साफ होगी।