जाम में फसे लोगो के छूटे पसीने

 

अशोक कुमार की रिपोर्ट

चंदौली। जिले के  सैयदराजा- जमानियां मार्ग पर शनिवार की सुबह एक बार फिर जाम की स्थिति बनी रही। जाम इतना भयंकर था कि इसमें से पैदल भी निकला मुश्किल हो रहा था। उमस भरी गर्मी में जाम में फंस लोगों के पसीने छूटते रहे। लोग जाम के छूटने का देर रात तक इंतजार करते रहे। अब लोग इस बात पर सवाल कर रहे हैं कि जिले की बडी समस्या के लिए नेताओं और अफसरों के पास कोई जवाब है।

कहते हैं कि सैयदराजा- जमानिया मार्ग की हालत जर्जर हो गई है। इस पर ट्रकों व अन्य भारी वाहनों का आवागमन जाम की वजह बनता है। जब भी कोई वाहन खराब होता है, जाम लगना शुरु हो जाता है। पिछले एक पखवारे में मार्ग पर कई बार जाम लग चुका है। बावजूद इसके प्रशासन कान में तेल डाले हुए है।

लोगों का कहना है कि जमानिया में नो इंट्री का लगना भी जाम का कारण है। इससे जाम की स्थिति दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। मार्ग पर ट्रक वाले तीन लाइनों में खड़े हो जाते हैं। इससे पैदल चलने वालों का भी निकलना मुश्किल हो जाता है। शनिवार को जमानिया से कंजेहरा तक भीषण जाम लगा रहा। लोग पानी के लिए यहां- वहां भटकते देखे गए। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *