*बाल्मीकि वर्मा की रिपोर्ट*
*हरदोई /शाहाबाद* – कस्बे से लेकर ग्रामीण अंचलों तक झोलाछाप डॉक्टरों की बाढ़ आई हुई है विभागीय सांठगांठ के चलते झोलाछाप डॉक्टर न केवल जन जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं बल्कि अपने क्लीनिक की आड़ में अवैध गर्भपात से काफी मोटी धन उगाही कर रहे हैं मालूम हो कि शाहाबाद कस्बे में ही करीब पांच दर्जन से अधिक झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक संचालित होने के साथ-साथ बड़े-बड़े आलीशान अस्पताल चालू है इन क्लीनिकों और अस्पतालों में मरीजों से मोटी धन उगाही कर उनके जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है सरकारी अस्पताल की कई दाई, आशा बहुओं, एएनएम, जीएनएम आदि के जरिए गर्भवती महिलाओं कि आम- दरख्त जारी है ऐसे क्लीनिकों और अस्पतालों के संचालक अपने एजेंटों को कमीशन देते हैं जिन गर्भवती महिलाओं का गर्भपात करना होता है उनसे मुंह मांगा रुपया वसूलते हैं। प्रसूताओं के बड़े ऑपरेशन मात्र मोटी धनउगाही के लालच में किए जा रहे हैं जबकि सिजेरियन ऑपरेशन करने का ऐसे किसी डॉक्टर को अधिकार नहीं है खास यह कि इस कस्बे में कथित पत्रकारिता के आड़ में भी कई क्लीनिक संचालित हैं जबकि एक अन्य कथित पत्रकार ऐसे क्लीनिकों के संचालकों को संरक्षण देने की दम भरकर लगातार धनउगाही कर रहा है बाँकी रुपए देने से मना करने बाले क्लीनिक संचालकों को आए दिन धमका रहा है