एनिशपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट
राजनांदगांव छत्तीसगढ़ जिले के मानपुर इलाके में नक्सलियों का उत्पात थम नहीं रहा हैं| बीती रात मदनवाडा के आधा दर्जन तेंदूपता फड को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया| सूत्रो का कहना हैं कि जलाएं गए सभी फड बिना ठेके के चल रहे धे| नक्सलियों ने रेतेगांव,जलवाही,मूरचर व कुंजकनहार समेत एक और गांव के फड को आग के हवाले कर दिया हैं| बताया जाता है कि आग से सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ हैं,दो दिन पहले भी नक्सलियों ने लकडी की कई टालें जला दी थी।