जिगिना हत्या काण्ड़ का पर्दाफाश न होने पर समाजवादी पार्टी करेगी बडा आन्दोलन-रामकिशुन यादव

 

कुलदीप यादव की रिपोर्ट

कमालपुर चन्दौली समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन यादव शनिवार को सैयदराजा विधान सभा के जिगिना गांव में पहुच कर मृतक किसान राम सागर यादव की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किये।बताया जाता है कि निजी ट्यूवेल पर सोए किसान रामसागर यादव 62 वर्ष की अज्ञात हमलावरों द्वारा बीते दिनो मारकर हत्या करदी गयी थी ,इस मामले पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक चंन्दौली सन्तोष सिंह  से टेलीफोन करके पूरी घटना की जानकारी दी और कहा कि जल्द होना चाहिये मामले का पर्दाफाश नही तो सपा करेगी बड़ा आंदोलन ।पूर्व सांसद की बात पर पुलिस अधीक्षक ने धीना थानाध्यक्ष को जिगिना गांव तुरन्त भेज कर घटना के बावत पूरी जानकारी दिलवाई और घटना के शीघ्र ही अनावरण के लिए समय का जिक्र किया ।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पहुचे थानाध्यक्ष अनुराग कुमार ने पूर्व सांसद को बताया कि हम इस घटना को पूरी लगन के साथ स्वयं देख रहा है आवश्यक कार्यवाही में लगा हूँ ।जिसका शीघ्र  ही पर्दाफाश हो जाएगा।

वही इस घटना पर दुखी पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल आ गया है।जहाँ किसान ,ब्यापारी,नौजवान ही सुरक्षित नही है।रोज हो रही हत्या से प्रदेश में अराजकता आगयी है।जिगिना की घटना से क्षेत्र के किसानों में भय एव दहशत फैल गयी ।आज पूरे क्षेत्र के किसान अपनी निजी मशीनों पर रहना ही बन्द कर दिए है।रामसागर यादव 13 मई को मशीन पर जिस तरह मारा गया वह बहुत ही सोचनीय विषय है।20 मई को किसान की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौ हो गयी फिर भी आज तक मामला न खुल पाना एक चुनौती है।उन्होंने थानाध्यक्ष को कहा मामला काफी गम्भीर है शीघ्र निदान कराये।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव,मंगल कवि ,सुनील यादव,रामधनी यादव, राम गहन यादव,मुन्ना यादव,उपेंद्र ,सियाराम,अवधेश,ललबली, झारखण्डे यादव ,राधेश्याम यादव अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *