IPL 13: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया

आईपीएल सीजन 13 के 22वें दिन का पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया। आखिरी गेंद तक चले इस कड़े मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया। इस जीत के साथ कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पॉइंट टेबल में अब तीसरे पायदान पर है। वही लगातार पांच मुकाबला गंवाने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सबसे निचले यानी आठवें पायदान पर है। कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स की शुरुआत खराब रही। फॉर्म में चल रहे ओपनर राहुल त्रिपाठी सिर्फ 4 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश राणा भी 2 रन बना रनआउट हुए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये ईयोन मॉर्गन 23 गेंदों में 24 रन बना पवेलियन लौटे। मॉर्गन के आउट होने तक नाइटराइडर्स ने 63 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। लेकिन इसके बाद शुभ्मन गिल ने कप्तान दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 7.1 ओवर में 82 रन जोड़े। शुभ्मन गिल ने 47 गेंदों पर पांच चौके लगा 57 रन बनाए। वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने भी 29 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के जड़ 58 रन की पारी खेली। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये आंद्रे रसेल 5 रन बना आउट हुए। जबकि पैट कमिंस 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस तरह कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 164 रन बनाए। पंजाब के लिए मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी पंजाब की शुरुआत बेहतरीन रही। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 115 रन जोड़े। मयंक अग्रवाल ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्का लगाया 56 की पारी खेली। इस अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब के मिडिल ऑर्डर ने टीम को निराश किया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले निकोलस पूरन 16 और सिमरन सिंह सिर्फ 4 रन बना पवेलियन लौटे। वहीं कप्तान लोकेश राहुल 58 गेंदों पर 6 चौके लगा, 74 रन की पारी खेलने के बाद 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए। मंदीप सिंह बिना खाता खोले आउट हुए। आखिरी ओवर में में पंजाब को मैच जीतने मैच जीतने के लिए 14 रन बनाने थे। लेकिन नाइटराइडर्स के गेंदबाज सुनील नरेन ने अपने इस ओवर में 12 रन दिए। ग्लेन मैक्सवेल 10 और क्रिस जॉर्डन शून्य पर नॉटआउट रहे। इस तरह किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट पर 162 रन ही बना सकी और उसे सिर्फ 2 रन से हार का सामना करना पड़ा। नाइट राइडर्स के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 और सुनील नरेन ने 2 विकेट झटके। 29 गेंदों पर 58 रन की शानदार पारी खेलने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक “मैन ऑफ द मैच” बने।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

AshleyMadison Review UPDATED 2023 |

Detail by detail score of AshleyMadison: Account Base Cost & Price Software Security Unique Functions …

Y’All Need Help #5: Being a Virgin Doesn’t Get You To Straight | Autostraddle

I have not ever been actually uncomfortable of my personal direction, and that I’m pretty …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *