हरिबंश चतुर्वेदी की रिपोर्ट :
आज़मगढ़ : जिला के अजमतगढ़ नगर पंचायत में भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया । भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष भीम राजभर के नेतृत्व में अजमतगढ़ में बैठक की गई । बैठक में आये प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने अजमतगढ़ के निवासी कृष्ण चौबे को प्रदेश महासचिव की घोषणा करते हुए नियुक्ति पत्र सौंपा गया ।
बैठक में आये राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य गरीबों , असहाय , और बेरोजगारों को ध्यान में रखते हुए ये लड़ाई जारी रहेगी । उन्होंने कहा प्रदेश में जातिवाद और फुट डालकर पार्टिया वोट बैंक तैयार करने लगी है और बेरोजगारी और किसानों के हित मे कोई कार्य नही किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री विवेक चौबे ,, डॉ रामनरेश चौबे ,, कोमल चौबे ,, मंडल महासचिव आज़मगढ़ हरिबंश चतुर्वेदी ,, अनिल चौबे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।