India-China Border Tension
India-China Border Tension

India-China Border Tension : आर्मी चीफ पहुंचे लेह, हालात का लिया जायज़ा

नई दिल्ली : पडोसी देशों के साथ (Neighbouring Countries of India) भारत के रिश्ते लगातार तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। एक तरफ जहाँ नेपाल (Indo Nepal Border Dispute) भारत को आँखें दिखा रहा है, वहीं चीन (China) भी सीमा पर अपनी गतिविधियों से भारत की टेंशन बढ़ा रहा है। चीन के साथ जारी सीमा विवाद (India-China Border Tension) को लेकर आज आर्मी चीफ एमएम नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने लेह (Leh) का दौरा किया और वहां के अधिकारियों से मुलाकात कर हालात का जायज़ा लिया।

आपको बता दें कि गालवान नाला क्षेत्र में निर्माण गतिविधियों को लेकर दोनों पक्षों के बीच पिछले दो सप्ताह से लगातार तनाव बना हुआ है। सूत्रों ने बताया कि चीनी बुनियादी ढांचे के विकास के बाद भारत की ओर से LAC के किनारे सीमा सड़क संगठन (BRO) का उपयोग करते हुए सड़कों का नेटवर्क भी बनाया गया। भले ही चीनी हेलिकॉप्टर्स गालवान नाला क्षेत्र में भारतीय गश्त लाइन के करीब उड़ान भर रहे हों, लेकिन वे क्षेत्र में भारतीय उड़ान गतिविधियों पर आपत्ति उठाते रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक सेना प्रमुख के दौरे से पहले दोनों देशों के बीच सैन्य अधिकारियों के स्तर पर बातचीत शुरू हुई थी। लद्दाख सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भारत और चीन के फील्ड कमांडरों के बीच उत्तरी लद्दाख में गालवान नाला क्षेत्र में जारी गतिरोध को हल करने के लिए बातचीत चल रही है। शीर्ष सरकारी सूत्रों ने कहा कि चीन भले ही क्षेत्र में भारतीय निर्माण गतिविधियों पर आपत्ति जता रहा हो, लेकिन हाल ही में उनके हेलिकॉप्टर भारतीय गश्त बिंदु पर आए थे।

सूत्र ने कहा कि हमारे उपग्रह की निगरानी और खुफिया जानकारी से पता चला है कि चीन ने गालवान नदी के पास भारतीय गश्त बिंदु के पास सैनिकों के लाने-ले जाने और सामानों की सप्लाई के लिए क्षेत्र में कई सड़कों का निर्माण किया है। यह गालवान नदी श्योक नदी की सहायक नदी है।

About Kanhaiya Krishna

Check Also

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव

पाकिस्तानी आतंकी बाबर भाई मुठभेड़ में ढेर, 4 साल से था घाटी में एक्टिव जम्मू-कश्मीर …

करतारपुर कॉरिडोर

74 साल बाद करतारपुर कॉरिडोर के जरिए मिले दो भाई, बंटवारे ने किया था अलग

1947 में जब भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो मोहम्मद सिद्दीक नवजात थे। उनका …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *