राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर :- सरकारी योजनाओ का लाभ न मिल पाने से आजिज एक बुजुर्ग आत्महत्या करने के लिए हाईवे पर चढ गया जब ग्रामीणो ने बुजुर्ग को हाईवे पर लेटा देखा तो इसकी सूचना कांटे पुलिस को दी सूचना पर पहुचे कांटे पुलिस के जवानो ने बुजुर्ग को हाईवे से समझाबुझाकर कर चौकी पर ले आये और परिजनो को सुपुर्द किया | आपको बता दे की कांटे चौकी क्षेत्र के भेलवासी गाव के रहने वाले 70 वर्षिय बुजुर्ग नेबूलक ने बताया कि ग्रांम प्रधान द्रारा एक भी सरकारी योजना का लाभ उसे नही दिया जा रहा | सरकारी गल्ले की दुकान होने के बावजूद राशन भी नही दिया जा रहा कई बार प्रधान से इसकी शिकायत भी लेकिन उसपे ध्यान नही दिया रहा परिवार काफी बडा होने के कारण काफी गरीबी का सामना पड रहा जिससे अजीज होकर बुजुर्ग आत्महत्या का प्रयास करने लगा लेकिन कांटे चौकी पर तैनात पुलिस के जवान संतोष सिंह और मोहन चौधरी की त्वरित कार्यवायी से बुजुर्ग की जान बचा ली गयी परिजनो ने चौकी पर पहुच कर कांटे पुलिस को धन्यबाद दिया और बुजुर्ग को अपने साथ ले गये |