राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट
संतकबीरनगर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने आए सेकेंड पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा के पहले और दूसरे दिन यूपी परिवहन निगम की लचर बस सेवा ने खूब रुलाया। जिले के खलीलाबाद बाईपास पर घण्टो तक सवारी के लिए परेशान दिखे अधिकांश परीक्षार्थी बसों के ऊपर तो ज्यादेतर परीक्षार्थी लटक कर यात्रा करने को विबस दिखे ।शुक्र रहा कि ट्रैफिक पुलिस ने ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए परीक्षार्थियों को बसों में बिठाकर गंतव्य के लिए भिजवाने में जुटी रही ।