गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया

 

राकेश द्विवेदी की रिपोर्ट

 

संतकबीरनगर। गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा खलीलाबाद में सिक्ख धर्म के पाॅचवे गुरू श्री गुरू अर्जुन देव महाराज का शहीदी पर्व गुरूद्वारा खलीलाबाद में श्रद्वापूर्वक मनाया गया। प्रातः पाठ साहिब की समारित तद्उपरान्त ज्ञानी जोगिन्दर सिंह और बीबी बलवन्त कौर द्वारा शबद कीर्तन किया गया। अरदास के बाद प्रसाद और छबील (लस्सी) वितरण किया गया। गुरूद्वारा के अध्यक्ष सं0 अजीत सिंह ने बताया कि सिक्ख धर्म के पाॅचवे गुरू श्री गुरू अर्जुन देव जी महाराज ने 1581 ई0 में गुरूगद्दीकी प्रारित की थी। उन्होने आत्मा और परमात्मा का मिलन गुरू और सिहं महापुरूषो के जीवन की महिमा को व्याख्यान किया है। 1604 ई0 में गुरू ग्रन्थ साहिब का सम्पादन किया और आज इसी गुरूग्रन्थ साहिब को सिक्ख समुदाय का गुरू होने का दर्जा हासिल है। शहादत देने वाले श्री गुरू अर्जुन देव जी पहले सिक्ख गुरू थे। गुरूद्वारा में सतविन्दर पाल सिंह जज्जी, हरिभजन सिंह, परमजीत सिंह, भूपेन्द्र पाल सिंह, गुरूदीप सिंह, शैंकी सिंह राजपाल, धर्म सिंह, परविन्दर सिंह, हरप्रीत सिंह, जसविन्दर सिंह, मन्जीत सिंह, दलजीत सिंह, कवलजीत सिंह, प्रीतपाल सिंह, जसवीर सिंह, परमजीत कौर, गुरूविन्दर कौर, कमलजीत कौर, सरवजीत कौर, रजिन्दर कौर, मन्जीत कौर, सतनाथ कौर सहित सैकड़ो श्रद्वालु मौजूद रहे।

About Hindustan Headlines

Check Also

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

लखीमपुर हिंसा केस का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच के सामने पेश

रिपोर्ट : सलिल यादव लखीमपुर हिंसा केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जांच एजेंसी के …

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

कानपुर : बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देंगे टिकट कानपुर से लड़ेंगी चुनाव

रिपोर्ट : सलिल यादव   पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन कानपुर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *