राकेश मौर्या की रिपोर्ट :
बहराइच : विकास खंड तेजवापुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विजौवापुर के मजरा अराई खुर्द में खसरा पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और न हीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पूरे गांव के लोगों की नब्ज टटोली है। बीते दिनों अराई खुर्द गांव के सुनील मौर्या खसरे से पीड़ित थे, जो फौरन ईलाज के बाद ठीक हो गये है, लेकिन गांव के अन्य सदस्यों व पीड़ित के अन्य परिजनों को खसरे से बचाव का कोई दवा नहीं दिया गया। ईलाज के बाद सुनील मौर्या तो ठीक हो गये, लेकिन साथ ही गांव के 10 वर्षीय दिवाकर मौर्य पुत्र पवन कुमार व 12 वर्षीय मिथुन पुत्र छबीले बीते दो दिनों से खसरे पीड़ित हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा बाजार को सूचना दी है, लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव नहीं पहुंची है।