संतोष कुमार शर्मा की रिपोर्ट :
बलिया : भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह ने मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकली। उन्होंने सैकड़ो कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में कहा कि कोई भी कर्मचारी व अधिकारी अगर रिश्वत मांगता है तो उसकी आवाज को रिकार्ड कर ले और मेरे सामने प्रस्तुत करें। अगर इसके बाद भी न माने तो उसे सबक सिखाओ।उ
कार्यकर्ताओ को आह्वान किया कि घुस मांगे तो घुस्सा दो, नहीं माने तो जुत्ता दो। बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह पूर्व के कार्य घोषित कार्यक्रम चेतावनी दिवस का नाम बदलकर चेतना दिवस के रूप में मनाया। विधायक ने कहा कि तहसील की हालत वेश्यालय से भी बदतर हो गयी है। कहा कि विधायक रहूं या न रहूं तहसील पर भ्रष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों को नही रहने दूंगा। कहा कि तहसील में अधिकारी व कर्मचारी मर्यादा भंग करके काम करेंगे तो मर्यादा भंग होगा। चेतावनी दिया कि अभी तो कार्यकर्ता मर्यादा भंग कर रहे है अगर नही सुधरे तो विधायक होते हुए मैं खुद मर्यादा भंग करूँगा। कहा कि नही मानोगे तो द्वाबा की धरती मनाना जानती है। कहा कि मेरा राजनैतिक जन्म चूड़ी पहनकर नही हुआ है। मेरा राजनैतिक जन्म ही हथकड़ी पहनकर हुआ है। द्वाबा के जनता के हित व कार्यकर्ताओं के लिए मैं कुछ भी त्याग कर सकता हूँ।
इसके बाद विधायक सुरेन्द्र सिंह ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पहुचकर उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी बैरिया उमेश कुमार व तहसीलदार दुधनाथ राम को चेतावनी दी कि वरासत,खेतो की पैमाइस व पथल नसब में 10 हजार से 15 हजार तक रिस्वत लिया जा रहा है। यह बन्द होना चाहिए। ईमानदारी से काम होना चाहिए। उक्त मौके पर अमिताभ उपाध्या,विजयबहादुर सिंह,सुधांशू तिवारी,ददन भारती, धर्मवीर उपाध्या,अयोध्या प्रसाद,तेजनरायन मिश्र, रामाशंकर सिंह,निखिल उपाध्या,चंद्रभूषण सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।