राकेश मौर्या की रिपोर्ट
बहराइच : शहर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें कौशल केंद्र में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर “मारुती सुजुकी” कंपनी ने कौशल केंद्र से प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न प्रशिक्षुओं की लिखित परीक्षा ली तथा उत्तीर्ण छात्रों का साक्षात्कार लिया।
इस अवसर पर तिकोनी बाग़ स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, बहराइच के प्रशिक्षक शुभम सक्सेना ने बताया कि कुल 23 छात्र इस प्लेसमेंट ड्राइव द्वारा “मारुती सुजुकी” कंपनी में वोकेशनल ट्रेनी के पद पर चयनित हुए हैं। इन छात्रों को कंपनी द्वारा न सिर्फ प्रशिक्षण दिया जायेगा बल्कि एन०सी०वी०टी० द्वारा आईटीआई का प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा।
विदित हो की प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अंतर्गत युवाओं को न सिर्फ कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, अपितु उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा रहे हैं और साथ ही साथ उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है। केंद्र व्यवस्थापक अमित सिंह ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी इसी तरह से प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलाने का संकल्प भी दोहराया।
इस अवसर पर रोजगार समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, सलाहकार पूर्णिमा मिश्रा, काजली श्रीवास्तव तथा प्रशिक्षक शुभम सक्सेना ,सौरभ चंद्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, विनय कुमार गुप्ता, रजत शुक्ला,अदनान खान, आनंद त्रिवेदी, योगेश कुमार मिश्रा, रश्मि श्रीवास्तव, सना किदवई तथा संगीता सिंह उपस्थित रहे।